Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
बहन चंदा के जन्मदिन पर भावुक हुए तेजप्रताप यादव, लिखा– ‘आप सिर्फ बहन नहीं, मेरी ताकत हो’
- Reporter 12
- 23 Dec, 2025
पटना।परिवार और पार्टी से दूरी के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी बहन चंदा यादव के जन्मदिन पर भावनाओं से भरते नजर आए। इस खास मौके पर तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा और भावुक संदेश साझा किया, जिसने सियासी हलकों के साथ-साथ आम लोगों का भी ध्यान खींचा।
तेजप्रताप यादव ने अपने पोस्ट में बहन चंदा यादव को सिर्फ रिश्ते की बहन नहीं, बल्कि अपने जीवन का सहारा बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि शायद वे हमेशा एक आदर्श भाई की भूमिका में नहीं रहे, लेकिन बहन के प्रति उनका प्रेम, सम्मान और आभार कभी कम नहीं हुआ।
अपने संदेश में तेजप्रताप ने लिखा कि चंदा यादव ने हर परिस्थिति में बिना शोर किए उनका साथ दिया, उन्हें समझा और आगे बढ़ने की हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि बहन ने उनके व्यक्तित्व को गढ़ने में बड़ी भूमिका निभाई है और इसके लिए वे जीवन भर ऋणी रहेंगे।
तेजप्रताप यादव ने यह भी लिखा कि जीवन में चाहे हालात जैसे भी हों—संघर्ष हों या सफलता, उथल-पुथल हो या शांति—वे और उनकी बहन हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि भले ही वे कभी रास्ते से भटक जाएं, लेकिन सही राह पर लौटने पर उनकी बहन हमेशा उनके साथ होंगी।
पोस्ट के अंत में तेजप्रताप यादव ने बहन चंदा यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए खुशहाल और बेहतर भविष्य की कामना की और लिखा कि “आप जैसी हैं, वैसी ही बनी रहें।”
यह भावुक पोस्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब तेजप्रताप यादव निजी और राजनीतिक दोनों ही स्तरों पर कठिन दौर से गुजर रहे हैं, और ऐसे में बहन के प्रति उनका यह खुला भावनात्मक इज़हार काफी चर्चा में है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







