Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
नए साल में गंगा पर दौड़ेगी वाटर मेट्रो, जनवरी 2026 से सेवा शुरू होने की तैयारी
- Reporter 12
- 23 Dec, 2025
पटना।गंगा नदी में पर्यटकों के लिए वाटर मेट्रो चलाने की बहुप्रतीक्षित योजना अब धरातल पर उतरने वाली है। दशहरा से लेकर कई त्योहार गुजर जाने के बाद भी जिस परियोजना का लोग इंतजार कर रहे थे, उसके जनवरी 2026 में शुरू होने की उम्मीद जगी है।
पर्यटन विभाग की पहल पर तैयार किया गया इलेक्ट्रिक वाटर मेट्रो जहाज कोलकाता के हावड़ा स्थित हुगली कोचीन शिपयार्ड में निर्मित होकर गायघाट बंदरगाह के पास गंगा में पहुंच चुका है। करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आधुनिक जहाज का तकनीकी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) पटना के निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार जहाज का ट्रायल रन गंगा में सफल रहा है। फिलहाल पश्चिम बंगाल सरकार से रजिस्ट्रेशन और सर्वे से जुड़े औपचारिक प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट पहले ही उपलब्ध करा दी गई है।
वाटर मेट्रो सेवा दीघा घाट से कंगन घाट के बीच प्रस्तावित है। इसके लिए तैरते हुए सामुदायिक जेटी पर इलेक्ट्रिक जहाज की चार्जिंग सुविधा विकसित की जा रही है। जहाज दीघा घाट से चलकर एनआईटी घाट पर चार्ज होगा, फिर कंगन घाट तक जाएगा और वापसी में दोबारा एनआईटी घाट पर चार्जिंग के बाद दीघा घाट लौटेगा। यह चार्जिंग व्यवस्था बिहार सरकार द्वारा की जाएगी।
पर्यटन विभाग की योजना कंगन घाट पर भी चार्जिंग प्वाइंट लगाने की है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। जहाज की बैटरी महज आधे घंटे में चार्ज हो जाती है, जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक निर्बाध संचालन संभव होगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाटर मेट्रो में वातानुकूलित व्यवस्था की गई है। इसमें 50 यात्रियों के बैठने और करीब 25 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है। यह सेवा गंगा में पर्यटन को न सिर्फ नया आयाम देगी, बल्कि शहर के जल परिवहन को भी आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







