Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
नितिन नवीन के स्वागत में पटना बना भगवामय, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, शहर की सड़कों पर दिखा भाजपा का शक्ति प्रदर्शन
- Reporter 12
- 23 Dec, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन मंगलवार को पटना पहुंचे तो राजधानी का माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया। स्टेट हैंगर पर ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसके बाद एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड तक भव्य रोड शो की शुरुआत हुई।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद संजय जायसवाल, मंत्री दिलीप जायसवाल, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी समेत कई वरिष्ठ नेता नितिन नवीन के स्वागत में मौजूद रहे। इसके बाद नितिन नवीन रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले। रथ पर उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी नजर आए।
रोड शो के दौरान नितिन नवीन ने राजवंशी नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और पूरा इलाका “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।
बेली रोड पर स्वागत का नजारा कुछ अलग ही था। कहीं हाथी-घोड़े नजर आए तो कहीं बुलडोजर से फूलों की बारिश कर नितिन नवीन का अभिनंदन किया गया। एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान तक जगह-जगह बैनर, पोस्टर और झंडों से राजधानी भाजपा के रंग में सराबोर दिखी।
हालांकि इस भव्य आयोजन का असर ट्रैफिक पर भी पड़ा। बेली रोड, एयरपोर्ट रोड समेत कई इलाकों में लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह दिन सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं, बल्कि बिहार और देश के युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना के आसपास ही नितिन नवीन का जन्म होना एक खास संयोग है और यही वजह है कि उनके आगमन को पार्टी ऐतिहासिक स्वरूप देने में जुटी है।
कुल मिलाकर, नितिन नवीन के पटना आगमन पर हुआ यह रोड शो भाजपा की संगठनात्मक ताकत, एकजुटता और भविष्य की राजनीतिक दिशा का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







