:
Breaking News

सहरसा में भू-माफियाओं का कहर, कोसी तटबंध के भीतर जमीन कब्जाने पहुंचे दबंग, बुजुर्ग पिता-पुत्र को लाठी से पीटा, VIDEO वायरल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

सहरसा | आलम की खबर
बिहार में भू-माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब बुजुर्गों और महिलाओं के विरोध की भी उन्हें कोई परवाह नहीं रही। सहरसा जिले के चिड़ैया थाना क्षेत्र से सामने आई एक भयावह घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोसी तटबंध के भीतर स्थित जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे भू-माफियाओं ने विरोध करने पर 74 वर्षीय बुजुर्ग बालदेव पौद्दार और उनके 42 वर्षीय बेटे माधव पौद्दार की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
दिनदहाड़े हमला, कैमरे में कैद हुई दरिंदगी
घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबंगों का एक समूह जमीन पर पिलर गाड़कर कब्जे की तैयारी कर रहा था। जब जमीन मालिक परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध जताया, तो भू-माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बुजुर्ग और उनके बेटे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग सहमे हुए नजर आते हैं।
महिलाओं की चीख-पुकार, फिर भी नहीं रुके दबंग
पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के दौरान घर की महिलाएं भी मौके पर मौजूद थीं, जिन्होंने हमलावरों से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन भू-माफियाओं ने एक नहीं सुनी। लाठियों की बौछार से पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े।
इलाज के लिए बाहर भेजे गए घायल
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उन्हें दूसरे जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के शरीर पर कई जगह गहरी चोटों के निशान हैं।
पुलिस से न्याय की गुहार, कार्रवाई पर सवाल
पीड़ित पक्ष ने चिड़ैया थाना सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि भू-माफिया लंबे समय से इलाके में सक्रिय हैं और प्रशासन की ढिलाई के कारण उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
जमीन माफिया बनाम आम आदमी
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिहार में आम नागरिक अपनी जमीन सुरक्षित रख पाने में असमर्थ हो चुका है? कोसी तटबंध जैसे संवेदनशील इलाके में खुलेआम कब्जे की कोशिश और दिनदहाड़े मारपीट प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाती है।
 आलम की खबर इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है। जैसे ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई होती है, आपको सबसे पहले अपडेट मिलेगा।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *