:
Breaking News

वर्दी हुई शर्मसार: बिस्फी थाना का भग सिपाही शराब के साथ कैमरे में कैद, SP ने किया सस्पेंड

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मधुबनी।बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद पुलिस विभाग से जुड़ा एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। बिस्फी थाना में प्रतिनियुक्त एक भग सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में सिपाही को अपने बैग में शराब जैसी मादक वस्तु की बोतल ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद मामले की जांच कराई गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही मधुबनी के पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेनिपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा वीडियो की सत्यता की जांच कराई गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो में दिखाई गई घटना सही है और संबंधित सिपाही वास्तव में शराब के साथ पकड़ा गया है।
जांच में दोषी पाए जाने पर भग सिपाही संख्या 310442 सुशील कुमार, पिता बसंत कुअर, निवासी मुकरमपुर, थाना सकरी, जिला मधुबनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा उनके खिलाफ नौकरी से बर्खास्तगी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने औंसी थाना प्रभारी को सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही आदेश दिया गया है कि आरोपी सिपाही को शीघ्र गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस घटना ने एक बार फिर शराबबंदी कानून के पालन और पुलिसकर्मियों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस विभाग को कानून लागू कराने की जिम्मेदारी दी गई है, उसी विभाग के कर्मियों द्वारा नियमों की खुलेआम अनदेखी किया जाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है।
फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है और स्पष्ट संकेत दिया गया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह आम नागरिक हो या वर्दीधारी।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *