Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
किसान दिवस पर लखीसराय में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुरू, आधुनिक तकनीक से जुड़ रहे किसान
- Reporter 12
- 23 Dec, 2025
लखीसराय।सुशासन सप्ताह के तहत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ के अवसर पर लखीसराय जिले में किसानों के हित में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण शिविर एवं मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ मंगलवार को केआरके मैदान, लखीसराय में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद विधायक, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में विज्ञान और आधुनिक तकनीक की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण से जहां उत्पादन लागत घटती है, वहीं समय की बचत भी होती है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी संभव है।
जिलाधिकारी ने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है। संवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिनके समाधान का भरोसा संबंधित अधिकारियों ने दिया।
कार्यक्रम में सात निश्चय–3 योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कृषि, रोजगार, शिक्षा, सिंचाई और ग्रामीण विकास से जुड़े कई प्रावधान शामिल हैं, जिनका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।
कृषि यांत्रिकीकरण मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया। ट्रैक्टर चालित यंत्र, पावर टिलर, बीज ड्रिल, स्प्रे मशीन, थ्रेसर सहित कई उन्नत उपकरण किसानों के आकर्षण का केंद्र बने। किसानों को ये यंत्र सरकार की ओर से अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे छोटे और सीमांत किसान भी आधुनिक तकनीक अपना सकें।
इसके साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता सहित अन्य संबंधित विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों के माध्यम से किसानों को योजनाओं, अनुदान, प्रशिक्षण और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
यह दो दिवसीय मेला किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। किसानों की भारी भागीदारी से साफ है कि जिले के किसान आधुनिक खेती की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान और कृषि उद्यमी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







