:
Breaking News

शराबबंदी कानून के तहत सख्त कदम, जमुई में 9 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब नष्ट

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए जमुई जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह जमुई के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन परिसर में जब्त की गई भारी मात्रा में अवैध शराब को बुलडोजर (जेसीबी) की मदद से नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और उत्पाद मामलों में जब्त कुल 9,079 लीटर अंग्रेजी और चुलाई शराब को पूरी तरह विनष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ विनष्टीकरण
यह पूरी कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई। मौके पर मजिस्ट्रेट सह डीआरडीए के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा और उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार मौजूद रहे। जेसीबी मशीन से शराब की बोतलों को तोड़कर जमीन में दबाया गया, ताकि उनका दोबारा दुरुपयोग न हो सके।
उत्पाद विभाग का सख्त संदेश
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि यह शराब जिले के अलग-अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में जब्त की गई थी। उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य लंबित मामलों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया जाएगा। साथ ही, उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
शराबबंदी कानून पर प्रशासन सख्त
गौरतलब है कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके तहत शराब के निर्माण, भंडारण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। प्रशासन का कहना है कि कानून को सख्ती से लागू करने के लिए नियमित रूप से ऐसी कार्रवाई की जा रही है, ताकि अवैध शराब कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
जमुई में हुई यह कार्रवाई शराब माफियाओं के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतेगा।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *