:
Breaking News

तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर उठा सवाल, जदयू नेता नीरज कुमार ने डीजीपी को लिखा पत्र

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना:
विधानसभा चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश दौरे पर हैं। इसी बीच उनके इस विदेश प्रवास को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के विदेश दौरे को लेकर गंभीर आशंका जताते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार को पत्र लिखा है।
नीरज कुमार ने दावा किया है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी यादव कथित तौर पर हिस्ट्रीशीटर रमीज़ नेमत खान के साथ विदेश यात्रा पर गए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि इस यात्रा में मोतिहारी सदर विधानसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी बताए जा रहे देवा गुप्ता भी शामिल हो सकते हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
डीजीपी को लिखे पत्र में लगाए आरोप
डीजीपी को भेजे गए पत्र में नीरज कुमार ने उल्लेख किया है कि 5 दिसंबर 2025 को विधानसभा सत्र के दौरान यह जानकारी सामने आई कि नेता प्रतिपक्ष विदेश में हैं। पत्र के अनुसार, रमीज़ नेमत खान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (वर्तमान श्रावस्ती) जिले के निवासी बताए जाते हैं और उनका नाम गंभीर आपराधिक मामलों से जोड़ा गया है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि रमीज़ नेमत खान के परिवार के सदस्य पहले भी हत्या सहित अन्य गंभीर मामलों में आरोपित रहे हैं। नीरज कुमार ने दावा किया है कि वर्ष 2021 में तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की हत्या के मामले में रमीज़ नेमत खान समेत परिवार के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
देवा गुप्ता को लेकर भी जताई गई आशंका
नीरज कुमार ने पत्र में यह भी आशंका जताई है कि यदि हिस्ट्रीशीटर के साथ विदेश यात्रा संभव है, तो पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी सदर से जुड़े देवा गुप्ता भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। पत्र में दावा किया गया है कि देवा गुप्ता का नाम पूर्वी चंपारण पुलिस द्वारा जारी इनामी अपराधियों की सूची में शामिल बताया जाता है और उनके खिलाफ हत्या, रंगदारी और भूमि विवाद से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस से निगरानी की मांग
जदयू नेता ने डीजीपी से आग्रह किया है कि कथित रूप से विदेश यात्रा में शामिल बताए जा रहे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखे और मामले को गंभीरता से लिया जाए।
नीरज कुमार के इस पत्र और आरोपों के बाद राज्य की राजनीति में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बिहार पुलिस और संबंधित एजेंसियां इस मामले में क्या रुख अपनाती हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *