Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
बिहार में बढ़ी ठंड, 25 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी, अगले दो दिन बर्फीली हवा का असर
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
पटना: पछुआ हवा और घने कोहरे के कारण बिहार में ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 25 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले दो दिन सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा और कड़कती ठंड के चलते आम जनजीवन प्रभावित रहेगा।
25 दिसंबर तक रहेगा खराब मौसम
मौसम विभाग ने राज्य के आधे से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 25 दिसंबर तक घना कोहरा और शीतलहर का असर रहेगा। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और गर्म कपड़े पहनने की अपील की है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, कचिहार, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, अरवल, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर।
येलो अलर्ट वाले जिले
खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई। इन जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने और ठंड के असर की संभावना है।
न्यूनतम तापमान और ठंड का असर
पिछले 24 घंटों में गयाजी राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अरवल, औरंगाबाद, समस्तीपुर के कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट रही। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले दो दिनों में इन जिलों में ठंड और बढ़ सकती है।
जिलों का हाल
लखीसराय: सात दिनों के बाद सुबह थोड़ी धूप निकली, लेकिन ठंड और कोहरा बरकरार।
शेखपुरा: अहले सुबह हुई बूंदाबांदी ने ठिठुरन बढ़ा दी, दृश्यता कम होने से सड़कें सुनसान रहीं।
रोहतास: ठंड और कोहरे के कारण आवाजाही प्रभावित, लोग घरों में ही रहने को मजबूर।
वैशाली: कड़कती ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित।
छपरा: मौसम अपेक्षाकृत साफ, लेकिन ठंड बरकरार। ट्रेनों और वाहनों की आवाजाही प्रभावित।
वाहन परिचालन और जनजीवन
घने कोहरे के कारण सड़क परिवहन और रेलवे सेवा प्रभावित हैं। अधिकांश ट्रेनें चार-पांच घंटे लेट चल रही हैं। लोग गर्म कपड़े पहनकर और अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि 24 दिसंबर से ठंड और बढ़ सकती है। मगध क्षेत्र, पटना, सारण, मिथिला और चंपारण में कोल्ड डे ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा, जबकि पूर्वी बिहार के जिलों में येलो अलर्ट लागू रहेगा। विभाग ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और सुबह-शाम सड़क पर निकलते समय सजग रहने की अपील की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







