:
Breaking News

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा मोड़: 20 साल बाद एक मंच पर आए उद्धव–राज ठाकरे, बीएमसी चुनाव साथ लड़ने का ऐलान

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मुंबई।महाराष्ट्र की सियासत में बुधवार को एक ऐसा घटनाक्रम देखने को मिला, जिसकी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। करीब दो दशक बाद ठाकरे परिवार फिर एकजुट नजर आया। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनाव एक साथ लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है।
इस फैसले की घोषणा से पहले दोनों भाई अपने-अपने परिवारों के साथ शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में गठबंधन की जानकारी दी गई।

‘महाराष्ट्र पर टेढ़ी नजर पड़ी तो सियासत खत्म कर देंगे’ — उद्धव ठाकरे

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह साथ केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि मराठी अस्मिता और महाराष्ट्र की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया है।उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मुंबई या महाराष्ट्र की ओर गलत नजर से देखा, तो उसकी राजनीति यहीं समाप्त हो जाएगी। विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए “कटेंगे तो बटेंगे” जैसे नारों पर निशाना साधते हुए उद्धव ने मराठी समाज से एकजुट रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मराठी माणूस शांत रहता है, लेकिन जब सीमा लांघी जाती है, तो जवाब देना भी जानता है।

‘महाराष्ट्र किसी भी पार्टी से बड़ा है’  राज ठाकरे

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि यह गठबंधन किसी संख्या या गणित के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हित में किया गया है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से जिस क्षण का इंतजार था, वह अब आया है। सीटों और रणनीति को लेकर सही समय पर जानकारी दी जाएगी।

महाविकास अघाड़ी पर उद्धव का तंज

महाविकास अघाड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर उद्धव ठाकरे ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने खुद ही स्थिति साफ कर दी है।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जब सारे दल बाहर हो चुके हों, तब भी अगर कोई कहे कि अघाड़ी अटूट है, तो उसे कहने दीजिए।
शिवसेना (यूबीटी) और मनसे कार्यकर्ताओं में उत्साह
गठबंधन की घोषणा के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। एमएनएस नेता यशवंत किल्लेदार ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि ठाकरे बंधुओं को एक साथ देखने की प्रतीक्षा लंबे समय से थी।

भाजपा को घेरने की तैयारी — संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में ठाकरे भाइयों के अलग रहने से महाराष्ट्र को नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा को सबक सिखाने और मुंबई में हो रही कथित लूट को रोकने के लिए दोनों भाई एकजुट हुए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुंबई सहित राज्य की

10 नगर निगमों में दोनों दल साथ चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने उठाए सवाल
गठबंधन की घोषणा पर कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस तरह अन्य दलों के बीच भी नई संभावनाएं बन रही हैं, उससे राज्य की राजनीति में नए समीकरण उभरते दिख रहे हैं।
‘महाराष्ट्र के लिए आशा की किरण’
शिवसेना (यूबीटी) विधायक सचिन अहीर ने इसे महाराष्ट्र की राजनीति का ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि ठाकरे परिवार का एक मंच पर आना राज्य के लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने भाजपा विरोधी दलों से एकजुट होने की अपील भी की।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *