Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
पटना की सियासत में उबाल, राज्यसभा चुनाव से पहले RJD पर NDA का बड़ा दावा
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
पटना:
बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों को लेकर होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल तेजी से गरमा गया है। एनडीए खेमे की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को लेकर लगातार टूट के दावे सामने आ रहे हैं। जेडीयू के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू के बयान ने सियासी हलचल और तेज कर दी है।
छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक इस समय बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में आरजेडी को बड़ा राजनीतिक झटका लग सकता है।
आरजेडी की मौजूदा स्थिति पर तंज कसते हुए नीरज बबलू ने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आरजेडी अब उस मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां उसके अपने लोग भविष्य को लेकर असमंजस में हैं। उनके मुताबिक, पार्टी के अंदर असंतोष चरम पर है और यही वजह है कि कई विधायक नए राजनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं।
बीजेपी विधायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इससे पहले जेडीयू की ओर से भी आरजेडी के विधायकों के टूटने का दावा किया जा चुका है। जेडीयू नेताओं ने भी संकेत दिए थे कि राज्यसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमे में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो इन बयानों के पीछे राज्यसभा चुनाव की रणनीति और दबाव की राजनीति अहम भूमिका निभा रही है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि ये दावे सिर्फ सियासी बयानबाज़ी हैं या बिहार की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







