Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
ब्याज बाबू पर सम्राट का प्रहार, 245 ब्लैंक चेक और जमीन की रजिस्ट्री जब्त
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
कैमूर (बिहार):
बिहार के कैमूर जिले में वर्षों से गुपचुप तरीके से चल रहा सूदखोरी का खेल आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। खुद को इलाके का बड़ा साहूकार बताने वाला एक शख्स लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर चुका था। लेकिन एक गरीब परिवार की बेटी की शादी से जुड़ा मामला इस अवैध कारोबार की परतें खोलने के लिए काफी साबित हुआ।
कुदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जब आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा, तो अंदर का नज़ारा देख अधिकारी भी दंग रह गए। कर्ज के बदले रखे गए दस्तावेज, ब्लैंक चेक और नकदी से साफ हो गया कि यह सिर्फ कर्ज देने का नहीं, बल्कि सुनियोजित शोषण का पूरा नेटवर्क था।
छापेमारी में जो मिला, उसने सबको चौंका दिया
पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया, जिसमें शामिल हैं—
245 कर्जदारों के हस्ताक्षर वाले ब्लैंक चेक
जमीन और संपत्ति से जुड़े 39 रजिस्ट्री व खरीद के दस्तावेज
करीब 1 लाख 70 हजार रुपये नकद
1 किलो 754 ग्राम चांदी
चार गुना ब्याज, दबाव और संपत्ति हड़पने का आरोप
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सूदखोर कर्ज की रकम के बदले कई गुना ब्याज वसूलता था। ब्याज न चुका पाने की स्थिति में वह लोगों पर दबाव बनाकर उनकी जमीन और संपत्ति अपने नाम करवा लेता था। पीड़ित मजबूरी में उसकी शर्तें मानने को मजबूर हो जाते थे।
शादी के कर्ज से खुला पूरा खेल
कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पूरा मामला तब सामने आया जब कुदरा इलाके के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने अपनी बहन की शादी के लिए आरोपी लक्ष्मण साह से करीब डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि कर्ज देते वक्त सूदखोर ने उससे ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए।
पीड़ित ने मूल रकम चुका दी, लेकिन इसके बाद भी सूदखोर ने उस पर पांच लाख रुपये ब्याज बकाया होने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद यह बड़ा खुलासा हुआ।
पुलिस जांच जारी, और खुलासों की संभावना
पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण साह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि जांच आगे बढ़ने पर और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध सूदखोरी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







