Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
औरंगाबाद में मालगाड़ी बेपटरी, सतर्कता से टला बड़ा रेल हादसा
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
औरंगाबाद (बिहार):
बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार को एक संभावित रेल दुर्घटना उस वक्त टल गई, जब फेसर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। घटना डीडीयू रेल खंड पर हुई, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि मालगाड़ी लूप लाइन पर थी और मुख्य ट्रैक से दूर होने के कारण किसी यात्री ट्रेन को नुकसान नहीं पहुंचा। इसी वजह से एक बड़े हादसे से बचाव हो सका।
तेज आवाज के साथ हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी जैसे ही फेसर स्टेशन के समीप साइड लाइन में प्रवेश कर रही थी, उसी दौरान तेज आवाज सुनाई दी और उसके तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़े और तत्काल रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई।
रेलवे की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और बेपटरी हुए डिब्बों को हटाने तथा ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया।
तकनीकी खामी की आशंका
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में प्वाइंट या तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बेपटरी के असली कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
परिचालन पर नहीं पड़ा असर
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घटना का मुख्य रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। फिलहाल पटरी को सुरक्षित बनाने और मालगाड़ी के डिब्बों को दोबारा ट्रैक पर चढ़ाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







