Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
सात निश्चय-तीन को घर-घर पहुंचाने पर जोर, अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
पटना:
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-तीन को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इसकी जानकारी आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाई जाए। मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह का तत्काल खंडन होना चाहिए।
हर माध्यम से हो प्रचार
मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न प्रचार माध्यमों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और रेडियो मीडिया के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म—जैसे फेसबुक, यूट्यूब, एक्स और इंस्टाग्राम—के जरिए आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा आउटडोर प्रचार, होर्डिंग्स, फ्लेक्स, चैटबॉट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका को भी और सशक्त करने पर जोर दिया गया।
15 प्रमुख विषयों पर विशेष फोकस
समीक्षा बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रचार अभियान को 15 अहम विषयों के इर्द-गिर्द केंद्रित किया जाए। इनमें रोजगार सृजन, कानून-व्यवस्था, पर्यटन विकास, महिला सशक्तिकरण, पुलिस आधुनिकीकरण, शहरी विकास, उद्योग, जलवायु परिवर्तन, आधारभूत संरचना, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और खेल जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
गलत सूचना पर त्वरित कदम
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गलत और भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करता है। प्राकृतिक आपदाओं, शांति-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव के दौरान विभाग की भूमिका अहम रहती है। जनता से प्राप्त फीडबैक को विभिन्न माध्यमों से एकत्र कर सरकार तक पहुंचाया जाता है, जिससे नीतियों में आवश्यक सुधार संभव हो सके।
पत्रकार कल्याण और प्रचार योजनाएं
विभागीय कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्रीय प्रचार योजना, विशेष अंगीभूत योजना, जनजातीय क्षेत्र उप योजना के साथ-साथ बिहार राज्य पत्रकार सम्मान पेंशन योजना और पत्रकार बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा बिहार डायरी-कैलेंडर का प्रकाशन, राज्य सूचना केंद्र का संचालन, आउटडोर पब्लिसिटी तथा पत्रकारों का प्रमाणीकरण और कल्याण भी विभाग की प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल है।
जनसंपर्क तंत्र को किया गया मजबूत
समीक्षा में बताया गया कि राज्य के सभी विभागों में जनसंपर्क व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनसंपर्क पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी योजनाओं की सही जानकारी सक्रियता से जनता तक पहुंचा रहे हैं। नियमित प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से सरकारी सूचनाओं का तथ्यपरक और पारदर्शी प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है।
हर घर तक सही जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाओं की सही जानकारी हर घर तक पहुंचे और राज्य का विकास जन-जन की भागीदारी से आगे बढ़े।
बैठक में विभागीय सचिव अनुपम कुमार, निदेशक अनिल कुमार, अपर सचिव राजीव कुमार सिंह, विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







