:
Breaking News

समस्तीपुर में एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, डीएम रोशन कुशवाहा ने दिए सख्त निर्देश

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा ने की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिनियम से जुड़े लंबित एवं नए मामलों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को समय पर न्याय, निर्धारित राहत राशि एवं विधिक सहायता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अत्याचार से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, मामलों की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने तथा न्यायालय में ससमय आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही पीड़ितों की सुरक्षा, पुनर्वास एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के कड़ाई से अनुपालन पर विशेष जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अधिनियम समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है, इसलिए इसके क्रियान्वयन में संवेदनशीलता, तत्परता और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में माननीय बिहार विधानसभा सदस्य श्री वीरेंद्र कुमार, श्री महेश्वर हजारी, श्री रणविजय साहू, अश्वमेघ देवी, मंजारिक मरिनाल, आलोक मेहता सहित पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *