:
Breaking News

बेतिया ATM चोरी कांड: लापरवाही पर DIG का कड़ा प्रहार, दो थानों की गश्ती टीम का वेतन रोका

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

बेतिया।नए साल से ठीक पहले बेतिया में हुए बड़े एटीएम चोरी कांड ने पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दो अलग-अलग स्थानों पर एटीएम काटकर करीब 24 लाख रुपये की चोरी के मामले में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।
डीआईजी ने गश्ती में लापरवाही को गंभीर मानते हुए नौतन थाना और नगर थाना की रात्रि गश्ती टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बेतिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक से भी घटना की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर 2025 की देर रात शहर के आलोक भारती चौक और नौतन थाना क्षेत्र के गहरी चौक स्थित एटीएम को अपराधियों ने कटर से काटकर महज दो घंटे के भीतर बड़ी रकम पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय दोनों इलाकों में नियमित गश्ती व्यवस्था होने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
मामले के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई है। डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया कि इस संगठित गिरोह को पकड़ने के लिए कुल आठ टीमों का गठन किया गया है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।
इसी कड़ी में बेतिया पुलिस पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुछ शातिर चोरों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यही गिरोह बेतिया के दोनों एटीएम चोरी कांड में भी शामिल था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा, दिल्ली और आंध्र प्रदेश के रहने वाले अपराधी शामिल हैं, जबकि इस गिरोह का स्थानीय संपर्क बिहार के सिवान जिले से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
डीआईजी ने स्पष्ट किया है कि जनता की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *