Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
अटल जी की 101वीं जयंती: सदैव अटल पर नमन, देश ने याद किया राष्ट्रनायक का प्रेरक जीवन
- Reporter 12
- 25 Dec, 2025
नई दिल्ली।देश के महान राजनेता, कवि और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर पूरा देश श्रद्धा और सम्मान के साथ उन्हें याद कर रहा है। इस अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ में भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी की जयंती पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक विशेष वीडियो संदेश साझा किया। अपने संदेश में पीएम मोदी ने वाजपेयी जी के जीवन, विचार और उनके अडिग संकल्प को भारतीय राजनीति के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व शालीनता, वैचारिक स्पष्टता और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है।
प्रधानमंत्री ने संस्कृत श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी की जयंती आत्ममंथन और उनके जीवन मूल्यों से सीख लेने का अवसर है। उनके अनुसार, वाजपेयी जी ने अपने आचरण से यह सिद्ध किया कि नेतृत्व का मूल्य पद से नहीं, बल्कि विचार और चरित्र से तय होता है।
इस मौके पर ‘सदैव अटल’ स्मारक परिसर में संगीतबद्ध श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत अनेक गणमान्य लोग और धर्मगुरु उपस्थित रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर देश ने एक बार फिर उनके विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को स्मरण किया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







