:
Breaking News

जहरीला कफ सिरप बना अभिशाप: पांच साल का मासूम बचा, मगर आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

खबर:मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया कस्बे से दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। पांच साल का एक मासूम जहरीला कफ सिरप पीने के बाद तो मौत के मुंह से लौट आया, लेकिन अब वह न देख पा रहा है और न ही ठीक से चल सकता है। इस दर्दनाक सच्चाई को बयां करते हुए पिता टिक्कू यादववंशी की आंखें छलक उठती हैं और आवाज कांपने लगती है।
टिक्कू बताते हैं कि उनके बेटे ने 116 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ी। डॉक्टरों की लंबी कोशिशों के बाद उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसकी दुनिया हमेशा के लिए अंधेरे में चली गई। पिता कहते हैं, “मेरा बेटा मेरे पास लौट तो आया, लेकिन बिना आंखों की रोशनी के। अब वह अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पाता।”
बेटे की हालत ऐसी है कि उसे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा जा सकता। चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण हर वक्त देखभाल की जरूरत है। इस बीच परिवार की आजीविका भी बड़ा सवाल बनकर खड़ी हो गई है। पिता की पीड़ा इन शब्दों में झलकती है—“ऐसे हाल में बच्चे को छोड़कर मैं काम पर कैसे जाऊं?”
यह मामला न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि दवाओं की गुणवत्ता, निगरानी और बच्चों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। मासूम की जिंदगी तो बच गई, लेकिन उसकी मुस्कान और भविष्य पर गहरी चोट पड़ चुकी है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *