Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
अटल जयंती समारोह में समय को लेकर बना असमंजस, सम्राट चौधरी की देरी पर हुई चर्चा
- Reporter 12
- 25 Dec, 2025
पटना। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्रा पार्क में आयोजित राजकीय समारोह उस वक्त चर्चा में आ गया, जब कार्यक्रम के समय को लेकर असहज स्थिति बन गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अन्य मंत्रियों व नेताओं के साथ अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दी।
इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कार्यक्रम में देर से पहुंचने की बात सामने आई। जब वे आयोजन स्थल पर पहुंचे, तब तक मुख्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम लगभग समाप्त हो चुका था। सम्राट चौधरी के पहुंचने के कुछ ही क्षण बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से रवाना हो गए, हालांकि सम्राट चौधरी उन्हें गाड़ी तक छोड़ते हुए नजर आए।
कार्यक्रम के बाद सम्राट चौधरी भाजपा नेताओं से यह पूछते दिखे कि क्या किसी अन्य नेता को भी देर हुई थी। उनका कहना था कि कार्यक्रम का समय 10.30 बजे निर्धारित था, ऐसे में यह सवाल उठने लगा कि वे देर से पहुंचे या फिर मुख्यमंत्री तय समय से पहले ही समारोह में शामिल हो गए। यह स्थिति राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही।
गौरतलब है कि राजकीय जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रत्नेश कुशवाहा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत मिश्रा, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद, जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत झा समेत कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







