:
Breaking News

मोइनुल हक स्टेडियम में सियासत से खेल तक, श्रेयसी सिंह की गेंद पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा हुए क्लीन बोल्ड

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना। मोइनुल हक स्टेडियम उस वक्त चर्चा का केंद्र बन गया, जब बिहार की राजनीति और खेल एक ही पिच पर नजर आए। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति महिला क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान एक अनौपचारिक मुकाबले में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह गेंदबाजी करती दिखीं, जबकि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बल्ला थामा। जैसे ही श्रेयसी सिंह ने पहली गेंद डाली, वह सीधा विकेट से टकराई और विजय सिन्हा क्लीन बोल्ड हो गए। यह पल स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खासा रोचक बन गया।
इससे पहले फाइनल मुकाबला डिजिटल इंडिया थंडर और जल जीवन स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें डिजिटल इंडिया थंडर ने खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में खेल मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों को बेहतर नीतियां, इंफ्रास्ट्रक्चर और अवसर उपलब्ध करा रही है। आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने और हार-जीत से सीख लेकर अगले मुकाबले की तैयारी पर फोकस करने की अपील की।
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर खेल गतिविधियों का आयोजन युवाओं को खेल से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और खेल विकास में बिहार सरकार की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल के जरिए समाज और सरकार दोनों को सकारात्मक दिशा मिल रही है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *