:
Breaking News

बिहार में नकली सिगरेट का बड़ा खेल उजागर, मुंगेर में दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी; भारी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मुंगेर: यदि आप सिगरेट का सेवन करते हैं तो यह खबर आपको सतर्क कर सकती है। बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने नकली सिगरेट के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान न सिर्फ फर्जी सिगरेट बनाने का कारखाना पकड़ा गया, बल्कि हथियार बनाने वाली मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ है।
नयागांव में नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़
मुंगेर पुलिस ने वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली सिगरेट बनाने के एक कारखाने का उद्भेदन किया। मौके से सिगरेट निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, पैकिंग सामग्री और बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद की गई।
4 देसी पिस्टल और 85 लाख नकद बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को कारखाने से 4 देसी पिस्टल और करीब 85 लाख रुपये नकद भी मिले हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंगेर एसपी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से नकली सिगरेट बनाकर बाजार में खपा रहा था।
मिनीगन फैक्ट्री पर भी कार्रवाई
पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई तारापुर दियारा इलाके में हुई, जहां जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हथियार बनाने की मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यहां से 2 तैयार पिस्टल, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
कारीगर और तस्कर गिरफ्तार
इस ऑपरेशन में हथियार बनाने वाले तीन कारीगरों समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि हथियारों की सप्लाई अवैध नेटवर्क के जरिए की जा रही थी।
30–35 रुपये में होती थी सप्लाई
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी हयात खां दुकानदारों को एक पैकेट सिगरेट मात्र 30 से 35 रुपये में सप्लाई करता था। एक ही ब्रांड की सिगरेट के चार अलग-अलग वर्जन तैयार किए जाते थे, ताकि नकली और असली में फर्क न किया जा सके।
कंपनी की ओर से दर्ज हुआ मामला
इस पूरे मामले में आईटीसी कंपनी की ओर से शाकिर अली ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अमीषा फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
जांच जारी
पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क बिहार के अलावा अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है। सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और आगे और खुलासे होने की संभावना है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *