:
Breaking News

समस्तीपुर मर्डर केस के बाद बयानबाजी तेज, तेज प्रताप यादव ने सरकार का किया बचाव

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना:समस्तीपुर में भाजपा नेता की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है, जिसने सियासी बहस को नया मोड़ दे दिया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि हत्या की घटनाएं केवल बिहार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। उन्होंने माना कि कई बार प्रशासनिक स्तर पर चूक हो जाती है, लेकिन सरकार हालात को लेकर गंभीर है और लगातार कार्रवाई कर रही है।
“हत्या हर जगह हो रही, सरकार अलर्ट है” – तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा,
“कभी-कभी प्रशासन चरमरा जाता है, यह सच है। लेकिन हत्या सिर्फ बिहार में नहीं, बिहार के बाहर भी हो रही है। सरकार पूरी तरह एक्शन में है और अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।”
गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय युवा नेता रूपक सहनी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
राजद के हमले से तेज प्रताप ने बनाई दूरी
इस हत्या को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। राजद का आरोप है कि मौजूदा सरकार अपने ही नेताओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, ऐसे में आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़िमी है।
हालांकि, राजद से अलग राह पर चल रहे तेज प्रताप यादव ने पार्टी के इन आरोपों से खुद को अलग करते हुए उन्हें खारिज कर दिया। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पार्टी से निष्कासन और नई पार्टी के गठन के बाद तेज प्रताप यादव लगातार राजद से अलग सुर में बयान दे रहे हैं।
समस्तीपुर हत्याकांड ने जहां कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, वहीं इसने बिहार की सियासत में भी नई तल्खी ला दी है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *