Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
चाय की दुकान बनी ड्रग्स की ढाल, मनेर में पूरे परिवार का अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क बेनकाब
- Reporter 12
- 26 Dec, 2025
पटना:जिस चाय की दुकान को लोग मेहनत और ईमानदारी की कमाई का जरिया समझते थे, वही दुकान असल में नशे के अवैध कारोबार की आड़ निकली। पटना के मनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे परिवार का पर्दाफाश किया है, जो सालों से चाय बेचने के बहाने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी चला रहा था। पटना पुलिस और मनेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नेपाल सीमा के रास्ते मादक पदार्थ मंगाते थे और फिर उसे बिहार के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे। इस अवैध धंधे से परिवार ने करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली थी। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी शिवम और पीयूष समेत परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी में नकदी, जेवर और नशे की खेप बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, छापेमारी में करीब 12 लाख रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवर और बड़ी मात्रा में स्मैक व चरस बरामद की गई है। इसके साथ ही कई महंगी गाड़ियां और बाइक भी जब्त की गई हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी नशे की कमाई से एक आलीशान मकान का निर्माण करा रहे थे।
नेपाल बॉर्डर से जुड़ते हैं तार
जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इस गिरोह के तार नेपाल में बैठे सप्लायर्स से जुड़े हुए हैं। वहीं से ड्रग्स की खेप लाई जाती थी, जिसे मनेर और पटना में छोटे पैकेट बनाकर बेचा जाता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बड़े तस्करों तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और अवैध संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि अपराधी किस तरह सामान्य व्यवसाय की आड़ लेकर कानून को चकमा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिरकार पुलिस की नजर से बच नहीं पाते।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







