:
Breaking News

लखीसराय: ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को जिला प्रशासन ने पहुँचाया राहत कंबल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

लखीसराय: जिले में लगातार गिरते तापमान और भीषण शीतलहर के बीच, जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए विशेष पहल की है। 25 दिसंबर की रात्रि को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने किऊल रेलवे जंक्शन परिसर का औचक निरीक्षण किया और प्लेटफार्म पर सो रहे गरीब, वृद्ध, दिव्यांग एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए।
जिला पदाधिकारी ने ठंड से प्रभावित लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों और सार्वजनिक स्थलों पर नियमित भ्रमण कर जरूरतमंदों को राहत पहुँचाई जाए। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाओं के समुचित प्रबंध पर भी जोर दिया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि कंबल पाकर उनके चेहरे पर राहत और संतोष देखा जा सकता है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *