Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
पटना: एटीएम और साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 13 गिरफ्तार
- Reporter 12
- 26 Dec, 2025
पटना:राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े एटीएम और साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, सिम कार्ड, नकद राशि और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
कैसे हुआ पर्दाफाश?
जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 की संध्या में माणिकचन्द्र तालाब और अनीसाबाद क्षेत्र से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एटीएम और साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक (मध्य) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सचिवालय-01 और गर्दनीबाग थानाध्यक्ष भी शामिल थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सबसे पहले दो अभियुक्तों को माणिकचन्द्र तालाब के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनका खुलासा हुआ कि उनके अन्य साथी गर्दनीबाग रोड नंबर-16 में ठगी की योजना बना रहे हैं। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहाँ से 11 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरोह का नेटवर्क और बरामद सामग्री
गिरफ्तार अभियुक्तों का संबंध बिहार के कई जिलों से है, जिनमें गया, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह एटीएम कार्ड क्लोनिंग, फर्जी सिम, बैंक खातों के दुरुपयोग और साइबर ठगी जैसी घटनाओं में संलिप्त था।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 54 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक, 23 मोबाइल फोन (सिम सहित), 5 अतिरिक्त सिम कार्ड, 28 चेक बुक, 2 ब्लैंक चेक, 1 पासपोर्ट, 5,900 नकद और 2 चारपहिया वाहन बरामद किए हैं।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
गर्दनीबाग थाना में BNS 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर अपराध पर बड़ी सफलता मानी जा रही है और राज्य में ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







