Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
गोपालगंज पुलिस की बड़ी सफलता: कुख्यात शराब माफिया विकास कुमार गिरफ्तार, संभावित वारदात नाकाम
- Reporter 12
- 26 Dec, 2025
गोपालगंज:गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया। देर रात की इस कार्रवाई ने इलाके में सनसनी मचा दी।
कैसे हुई गिरफ्तारी
25 दिसंबर 2025 की देर शाम, हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम को सूचना मिली कि शराब के कई मामलों में नामजद और जमानत पर बाहर चल रहे कुख्यात शराब माफिया विकास कुमार (पिता: शिवनाथ साह, निवासी अटवा दुर्ग) अपने घर पर कुछ लोगों के साथ मिलकर बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना में यह भी बताया गया कि उसके पास अवैध हथियार और कारतूस मौजूद हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। अंधेरा और कुहासे के बीच की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में विकास कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसके साथ मौजूद अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक बिना मैगजीन का देशी पिस्टल बरामद किया।
पुलिस की टिप्पणी
हथुआ SDPO आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि विकास कुमार पहले भी गोपालगंज और सीवान जिलों में शराब से जुड़े मामलों में नामजद रह चुका है और कई बार जेल भी जा चुका है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता था।
फरार हुए उसके साथियों की तलाश जारी है और पुलिस पूरे मामले पर सतर्क निगरानी बनाए हुए है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी सफलता है, जिसने संभावित खतरे को समय रहते टाल दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







