Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
बेतिया के DEO रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर एक साथ विजिलेंस की टीम ने कि छापेमारी
- Repoter 11
- 23 Jan, 2025
बेतिया में गुरुवार को निगरानी विभाग ने पश्चिमी चंपारण DEO रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की। समस्तीपुर स्थित उनकी ससुराल पर भी निगरानी टीम ने धावा बोला दरभंगा में उनकी पत्नी के स्कूल पर मधुबनी में भी ऐसी ही जांच चल रही है।जब जांच शुरू हुई तो नोटों के अनगिनत बंडल मिलते देख गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी।छापेमारी के दौरान दो करोड़ से अधिक कैश एवं अचल संपत्ति बरामद किया गया। आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार के इस मामले के आरोपी डीईओ रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल निर्धारित किया गया है।रजनी कांत प्रवीण बिहार शिक्षा सेवा के 45वीं बैच के अधिकारी हैं। वह वर्ष 2005 में सेवा में शामिल हुए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया। बताते चलें कि एसवीयू को खबर मिली थी कि बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो आय से लगभग 1,87,23,625/ रू अधिक है.विशेष निगरानी इकाई ने गुरुवार को पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी कांत प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी की।विशेष निगरानी इकाई ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ डीए केस दर्ज कर चार ठिकानों पर छापेमारी की। रेड में नोटों का ढेर मिला। डीईओ की करोड़ी की अवैध संपत्ति का पता चला है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







