Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
पटना के औद्योगिक विस्तार को नई रफ्तार, बख्तियारपुर में बनेगा हाई-टेक इंडस्ट्रियल पार्क
- Reporter 12
- 21 Dec, 2025
पटना।राजधानी पटना का औद्योगिक दायरा लगातार फैल रहा है। पाटलिपुत्र, फतुहा और बिहटा के बाद अब बख्तियारपुर को जिले के चौथे और अब तक के सबसे आधुनिक औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए करीब 500 एकड़ भूमि चिन्हित की जा रही है और जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है।प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक बख्तियारपुर अंचल के सैदपुर, बहादुरपुर, गंगापुर नरौली और ताराचंदपुर मौजों को औद्योगिक पार्क के लिए चुना गया है। अपर समाहर्ता (राजस्व) अनिल कुमार ने अंचलाधिकारी को पत्र भेजकर जमीन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला भू-अर्जन कार्यालय के दो अमीनों को मौके पर जाकर भूमि की पहचान और नजरी नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।नजरी नक्शा तैयार होने के बाद किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि भूमि अधिग्रहण में किसानों को सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और किसी भी स्तर पर किसानों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।
नया औद्योगिक पार्क विकसित होने से बख्तियारपुर और आसपास के इलाकों की तस्वीर बदलने की उम्मीद है। यहां फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही स्टार्टअप्स के लिए विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, ताकि स्थानीय युवाओं को बिहार में ही उद्यम शुरू करने का अवसर मिल सके।इस परियोजना की सबसे बड़ी ताकत इसकी रणनीतिक लोकेशन है। प्रस्तावित क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल नेटवर्क के बेहद नजदीक है, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति और तैयार उत्पादों की ढुलाई आसान होगी। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते निवेशकों की रुचि पहले से ही बढ़ती दिख रही है।उद्योग विभाग का मानना है कि पटना जिले के मौजूदा औद्योगिक क्षेत्र लगभग संतृप्त हो चुके हैं। निवेशक राजधानी और उसके आसपास ही उद्योग लगाना चाहते हैं, इसी जरूरत को देखते हुए बख्तियारपुर में नया औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है।भविष्य में निवेश का दबाव और बढ़ने पर बिक्रम सहित अन्य अंचलों में भी ऐसे औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना पर विचार किया जाएगा। बख्तियारपुर में चौथे औद्योगिक पार्क की स्थापना से पटना जिले की पहचान औद्योगिक मानचित्र पर और मजबूत होने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







