:
Breaking News

चंदे के मामले में जेडीयू और एलजेपी (आरवी) को मिला बड़ा सहारा, आंकड़ों में दिखी तेज़ बढ़ोतरी

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना।वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार की सत्तारूढ़ राजनीति से जुड़े दलों को मिलने वाले चंदे में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) को इस अवधि में करीब 18.69 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ है, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 11 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है।
दोनों ही दल बिहार और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के अहम घटक हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद गठबंधन दलों की राजनीतिक और संगठनात्मक स्थिति मजबूत मानी जा रही है।
चुनाव आयोग को सौंपे गए योगदान विवरणों के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया है। यह पहला मौका है जब राजनीतिक दलों की फंडिंग से जुड़ा यह डाटा चुनावी बांड योजना को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद सार्वजनिक हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू और एलजेपी (आरवी) को प्राप्त धनराशि का बड़ा हिस्सा चुनावी ट्रस्टों के माध्यम से आया है। खास तौर पर जेडीयू के चंदे में बीते वर्ष की तुलना में असाधारण बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां 2023-24 में पार्टी को लगभग 1.81 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 18.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि भले ही चंदे में तेज़ उछाल आया हो, लेकिन अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की तुलना में जेडीयू को मिलने वाला कुल योगदान अब भी सीमित दायरे में ही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी सफलता और गठबंधन की मजबूती का असर अब दलों की आर्थिक स्थिति पर भी साफ दिखने लगा है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *