Breaking News
राजस्व विभाग विवाद पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का जवाब, बोले– दबाव में नहीं, जनता के हित में ही फैसले
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
बिहार म्यूजियम सब-वे टनल का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, समय पर और बेहतर निर्माण के दिए निर्देश
- Reporter 12
- 27 Dec, 2025
पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को आपस में जोड़ने वाली निर्माणाधीन अंडरग्राउंड टनल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को टनल के कार्य की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और अब तक हुए निर्माण की विस्तृत जानकारी दी।
नेहरू पथ के पास हड़ताली मोड़ स्थित म्यूजियम सब-वे टनल स्थल पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तय समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस टनल के बन जाने से दोनों संग्रहालयों के बीच आवागमन बेहद आसान हो जाएगा और दर्शक एक ही परिसर में बिना सड़क पार किए दोनों जगहों के प्रदर्शनों को देख सकेंगे।
पर्यटन बढ़ेगा, सुविधाएं भी हों पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, इसलिए पार्किंग, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि टनल निर्माण के दौरान नेहरू पथ पर यातायात किसी भी स्थिति में बाधित न हो।
ऑफिसर्स हॉस्टल कैम्पस के कार्य की भी समीक्षा
टनल निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के सामने पुनर्विकसित किए जा रहे ऑफिसर्स हॉस्टल कैम्पस और आवासीय परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने साइट प्लान के माध्यम से बताया कि यहां 11 मंज़िला बहुमंजिला भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर विकसित किया जाएगा।
इस नए परिसर में सोलर पार्किंग शेड, ओपन पार्किंग, क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और सभी सुविधाएं नियोजित ढंग से विकसित हों। उन्होंने कहा कि पुराने ढांचे को हटाकर आधुनिक मल्टी-स्टोरी इमारत बनाना पहले से ही सरकार की प्राथमिकता रही है, जिससे नेहरू पथ क्षेत्र में बेहतर आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
बिहार संग्रहालय का किया भ्रमण
इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय का भ्रमण कर विभिन्न दीर्घाओं और प्रदर्शनों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रथम तल पर नालंदा महाविहार और सांची स्तूप से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी देखी, साथ ही बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की परिक्रमा पर आधारित 3-डी चलचित्र का भी अवलोकन किया।
बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को नए प्रदर्शनों, पर्यटकों की संख्या, पार्किंग व्यवस्था और संग्रहालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







