Breaking News
राजस्व विभाग विवाद पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का जवाब, बोले– दबाव में नहीं, जनता के हित में ही फैसले
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
भागलपुर नाथनगर से सनसनीखेज वारदात
- Reporter 12
- 27 Dec, 2025
भागलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। तीन दिनों से लापता युवक का क्षत-विक्षत शव शनिवार को बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। सिर और पैर को गंगा में फेंक दिया गया, जबकि धड़ को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर शाहपुर पुलिया के पास फेंका गया।
मृतक की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन करीबी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
बोरे में मिला धड़, देखकर सिहर उठी पुलिस
पुलिस के अनुसार शव प्लास्टिक के बोरे में रखा गया था, जिसमें मिट्टी और बालू भरकर वजन बढ़ाया गया था ताकि आसानी से संदेह न हो। जब बोरा खोला गया तो युवक का धड़ मिला, हाथ नायलॉन की रस्सी से बंधे थे और जैकेट की चेन पूरी तरह बंद कर शरीर को कस दिया गया था। सिर और पैर गायब थे।
मोबाइल की किस्त बना हत्या का कारण
परिजनों ने बताया कि अभिषेक नाथनगर के मसकन बरारीपुर में अपने मामा संतोष दास के घर रहकर पढ़ाई करता था। उसने अपने दोस्त राधे को किस्त पर मोबाइल फोन दिलाया था। किस्त की रकम नहीं मिलने को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इसी विवाद ने हत्या की शक्ल ले ली।
गोली मारने के बाद मशीन से किए टुकड़े
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले अभिषेक की जांघ में गोली मारी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक हेक्सा ब्लेड मशीन से शरीर को तीन हिस्सों में काट दिया। सिर और पैर को गंगा नदी में फेंक दिया गया, जिनकी तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
फोन कॉल से परिजनों को किया जाता रहा गुमराह
अभिषेक के मामा के अनुसार, 23 दिसंबर को वह 150 रुपये ऑटो वाले को देने की बात कहकर घर से निकला था। रात में बात होने पर उसने जल्द लौटने की बात कही। 24 दिसंबर की सुबह उसने फोन पर बताया कि वह जमालपुर में है, जबकि बाद में पिता को कहा कि वह दोस्त की बर्थडे पार्टी में है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी और डीएसपी-2 राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मिर्जापुर निवासी राधे और ऋतिक को पहले हिरासत में लिया, जिनकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ। बाद में तीसरे आरोपी आयुष को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार अंगों की तलाश जारी है।
यह वारदात न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि मामूली लेनदेन के विवाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली क्रूरता की तस्वीर भी पेश करती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







