Breaking News
राजस्व विभाग विवाद पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का जवाब, बोले– दबाव में नहीं, जनता के हित में ही फैसले
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
DSP बनकर युवाओं को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर करोड़ों का खेल
- Reporter 12
- 27 Dec, 2025
बेगूसराय पुलिस ने खुद को डीएसपी बताकर युवाओं से लाखों रुपये ऐंठने वाले एक शातिर ठग को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर निवासी करण कुमार के रूप में हुई है, जो औरंगाबाद में तैनात पुलिस अधिकारी होने का झूठा रौब दिखाकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का सपना बेच रहा था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर की घेराबंदी की गई और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
होटल में हुई मुलाकात, वर्दी ने बढ़ाया भरोसा
इस ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब तेघड़ा निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अभिषेक की मुलाकात करण से एक लाइन होटल पर हुई थी, जहां वह दरोगा की वर्दी पहनकर बाइक से पहुंचा था। वर्दी और रौब देखकर अभिषेक को भरोसा हो गया। बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने दरोगा भर्ती परीक्षा पास कराने का दावा किया और धीरे-धीरे पीड़ित को अपने जाल में फंसा लिया।
नौकरी के नाम पर वसूले करीब साढ़े उन्नीस लाख
विश्वास जीतने के बाद करण ने चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए अभिषेक से कुल 19 लाख 40 हजार रुपये वसूल लिए। रकम मिलते ही आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया और फोन उठाना बंद कर दिया।
दोबारा मिलने पर दिखाई धौंस
जब पीड़ित की आरोपी से अचानक दोबारा मुलाकात हुई, तो उसने खुद को बड़ा अधिकारी बताकर धमकाया, गाली-गलौज की और डराने की कोशिश की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
ठगी नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी के बाद तेघड़ा पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि करण किसी बड़े ठगी गिरोह से जुड़ा हो सकता है और उसने कई अन्य युवाओं को भी इसी तरह ठगा होगा। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







